मौलाना मोहम्मद अली फारूकी

मौलाना मोहम्मद अली फारूकी

पीरे तरीकत हज़रत मौलाना मोहम्मद अली साहब फारूकी मोहसिने मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना हामिद अली साहब बानी मदरसा इस्लाहुल मुसलेमीन ( मुस्लिम यतीम खाना रायपुर छ.ग ) के जानशीन और मदरसा के मोहतमिम हैं । आप की तारीखे पैदाईश 28-07-1953 है। आप ने शुरु की तालीम अपने वालिद हज़रत मौलाना मोहम्मद फारूक़ अली फारूकी अलैहिर्रहमा से मदरसा में हासिल की और साथ ही साथ हाई स्कूल तक पढाई भी की। मगर वालिद साहब के इन्तेकाल की वजह से स्कूली तालीम छोड़ कर अर्बी तालीम के लिए पहले मदरसा फैज़ुल उलूम जमशेद पुर( टाटा नगर ) झारखंड़ मे मुबल्लिग़े इस्लाम हज़रत अल्लामा अर्शदुल क़ादरी के पास तशरीफ लेगए और फिर 1970 में हिन्दुस्तान की मशहूर अर्बी युनिवर्सिटी अलजामेअतुल अशरफिया मुबारकपुर आज़मगढ (यु.पी.)पहुंचे। आप हाफिज़े मिल्लत के आखिरी शार्गिदों में से हैं। 1976 ई. में वहां की तालीम मुकम्मल करने के बाद आप ने मदरसा की ज़िम्मेदारी सम्भाली। उसी दौरान आप ने अलीगढ से अदीब, कामिल की डिग्री भी हासिल की और फिर आज़ाद युनिवर्सिटी हैदराबाद से बी.ए.भी किया। मदरसा की ज़िम्मेदारी के साथ साथ आप रविशंकर युनिवर्सिटी में कई साल तक अर्बी के प्रोफेसर भी रहे।

आप की दिली तमन्ना है कि छत्तीसगढ़ को एजूकेशनल स्टेट बनाएं । जहां चन्द घर के मुसलमान हैं वहां भी इल्म का चिराग़ जलाएं । आप का कहना है कि” आधी रोटी खाओ मगर इल्म फैलाओ”। आप ने मोहसिने मिल्लत तिब्बिया एजूकेशन सोसाएटी की मई 1990 मे बुनियाद डाली । जिस के प्रेसीडेन्ट आप के चचा जनाब महमूद अली फारूक़ी साहब (डिस्ट्रिक्टजज) थे और आप ने जनरल सेक्रेटरी की हैसियत से उस की ज़िम्मेदारी सम्भाली और मौलाना अकबर अली फारूक़ी साहब उस के मैनेज़र बनाए गए । सालों की मेहनत के बाद सी.सी.आइ.एम. ( सेन्ट्रल कौंसिल इन्डियन मेडिसिन ) के ज़रिये उसे मान्यता मिली । यहां तक कि जब वो किसी हद तक मज़बूत हो गया तो आप के छोटे भाई मौलाना अकबर अली फारुकी साहब के सुपुर्द कर के 2004 के बाद मदरसा की तरक्क़ी और हामिद अली एजूकेशन सोसायटी की तरफ आप की पूरी तवज्जह हो गई। अब मुफक्किरे इस्लाम मौलाना अकबर अली साहब के निगरानी मे वो कालेज हर रोज़ तरक्क़ी कर रहा है। आज मदरसा के साथ उर्दू ,हिन्दी ,अंग्रेजी मीडियम के स्कूल हामिद अली एजूकेशन सोसायटी के तहत चल रहे हैं । जिस के हज़रत जानशीने मोहसिने मिल्लत चेयर मैन हैं और जनाब ज़फर अली फारूक़ी साहब उस के सेक्रेट्री हैं । आप की दीनी व क़ौमी खिदमात को देख कर शायरे इस्लाम क़ारी अब्दुल समद हामिद रायपुरी फरमाते हैं।

दीन की खिदमत करो और शरीयत पर चलो।
जानशीने मोहसिने मिल्लत का यह पैगाम है।

आप की खिदमात पर कई कमेटियों ने आप को एवार्ड़ दिया यहां तक कि नवम्बर 2006 में भारत के राष्ट्रपति आली जनाब ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के द़्रारा आप को एक लाख रुपये का चेक और एक मेमेन्टो से सम्मानित कर आप की उर्दु खिदमात का ऐतराफ किया गया। आप ने यह सारी रकम तालीमी तरक्की में लगा दी।

इस वक्त आप की पूरी तवज्जह मदरसा की तरक्क़ी और हामिद अली एजूकेशन सोसायटी के ज़रिये तालीमी तरक्क़ी पर लगी हैं। इस के लिये कई जगह प्लाट और ज़मीन खरीदी जा चुकी हैं। जिस पर जल्द ही इल्मी शहर बसाया जाएगा।

फिल हाल मदरसा में दर्से निज़ामी के साथ उर्दू ,हिन्दी,अग्रेज़ी मीडियम के स्कूल चल रहे हैं साथ ही साथ यहां एन सी.पी.यू.एल के तहत डोएक केज़रिये कम्प्यूटर सेंटर के साथ मौलाना आज़ाद उर्दू युनिवर्सिटी के बी.ए. वगैरह के इम्तिहानात भी होते हैं

आप कई कमेटियों के सदर , सरपरस्त और मेम्बर भी हैं। साथ ही सथ एक बेहतरिन राइटर भी हैं।

  • मोहतमिम मदरसा इस्लाहुल मुसलेमीन मुस्लिम यतीम खाना रायपुर
  • क़ाज़ी ए शहर रायपुर (छ.ग.)
  • चेयर मैन हामिद अली एज़ुकेशन सोसायटी।
  • वाइस प्रेसिडेंट ऑल इण्डिया मुस्लिम प्रर्सनलला बोर्ड(जदीद)
  • वाइस प्रेसिडेंट ऑल इण्डिया क़ाज़ी कौन्सिल।
  • प्रेसिडेंट छत्तीसगढ फरोगें उर्दू अदब।
  • प्रेसिडेंट अन्जुमने मुसन्नेफीन छत्तीसगढ।
  • सरपरस्त अन्जुमन तरक्क़ी उर्दू एंड परशियन।
  • एडीटर मोहसिने मिल्लत मासिक पत्रिका।

    • इस के अलावा आप की उर्दू ख़िदमात पर प्रेसिडेंट ऑफ इण्डिया जनाब ए.पी. जे. अब्दुल कलाम के हाथों एक मेमेन्टो और एक लाख रुपये(100000)नक्द इनाम से नवाज़ा गया। आप एक बेहतरीन राइटर भी हैं।

      आप की लिखी हुई कई किताबों का दुसरी भाषा में भी अनुवाद हो चुका है।
      आप की लिखी हुई कुछ किताबें

      • मस्जिदे अक़सा से गुम्बदे खज़रा तक। (उर्दू)
      • इमाम अहमद रज़ा पर सैहूनियत की यलगार (उर्दू)
      • इस्लामी तालीम और मग़रबी तालीम का बुनयादी फर्क। (उर्दू)
      • इमाम अहमद रज़ा और शुद्धी आन्दोलन। (उर्दू)
      • हज़रत मोहसिने मिल्लत। (उर्दू, हिन्दी)
      • मध्य भारत का अज़ीम मसीहा। (हिन्दी)
      • पैग़म्बरे इस्लाम और इक्कीसवीं सदी। (हिन्दी)
      • पैग़म्बरे इस्लाम और विश्व क्रान्ती। (हिन्दी)
      • ज़लज़ला (हिन्दी)
      • पन्ज सूरह रज़विया (हिन्दी)
      • आशिक़े रसूल इमाम अहमद रज़ा (हिन्दी)
      • कुत्बे राजगांगपुर (हिन्दी)
      • ताजुल औलिया (हिन्दी)
      • रायपुर की बहार (हिन्दी)
      • तज़किर ए बुरहाने मिल्लत (हिन्दी)
      • इस्लाम और मोआशर (हिन्दी)
      • तबलीग़ी जमात और इस्लाम (हिन्दी)
      • बाबरी मस्जिद तारीख़ के आईने में (हिन्दी)
      • बारह महीने की मुकद्दस दुआएं (हिन्दी)
      • हज की दुआएं (हिन्दी)

ताजा खबर

मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन जो एक अर्बिक युनिवर्सिटी है आपके शहर रायपुर को व बेरुनी शहर को दिलो जान से इस्लामीक खिदमात अंजाम दे रहा है । आप हज़रात से गुज़ारिश है कि हमारे मदरसे को ज़्यादा से ज्यादा ताउन फरमाकर सवाबे दारैन हासिल करें मदरसा में तालीमी साल शुरू हो चूका है तालीमी मियर बुलंद करने के लिए पुराने मुद्रिसिंन के अलावा नये मुद्र्रिसिंन का भी इजा फा किया गया है राब्ता करने का तरिका :

बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाते का नाम : Mohammad Ali Farooqui
खाता संख्या : 30913259716
मोबाइल नंबर : 9425231208 / 7869228125