सेवाएँ

सेवाएँ

मदरसे के मुख्तलिफ शोबों (महकमा) का सर्वे (सर्वेक्षण) जहां आप के लिये शादमानिए कल्ब का जरिया होगा वहां एक हैरत अंगेज तारिख,एक रौशन वो ताबनाक मुस्तकबिल,एक रूह परवर इन्केलाब,एक ईमान अफरोज हकीकत,पैकरे महसूस में आप को नजर आने लगेगी।

  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा दर्से गाहे निजामी।
  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा टेकनिकल इन्सटीटियूट।
  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा मर्कजे किताब वो तबाअत।
  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा जामिया उर्दू अलीगढ के इम्तेहानात।
  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा एंगलो उर्दू हाई स्कूल।
  •  मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा कोचिंग क्लास। (गर्मियों की छुट्टीयों में कालेज और युनिवरर्सिटी के तलबा के लिये तर्बियती कोर्स)
  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा गरीब नवाज एजूकेशन फोर्म।
  • मदरसा इसलाहुल मुसलेमीन व दारुल यतामा शहरी बच्चे और बच्चियों के लिये तालीम वो तर्बियत।
  • हामिद अली एजुकेशन सोसाएटी
  • बीए. बी.एस. सी. इक्ज़ाम(मौलाना आज़ाद उर्दू युनिवर्सिटी)
  • कम्पयुटर सेंटर(एन. सी. पी. यु.एल.) डो.ऐक।

  
इस के अलावा मुख्तलिफ इलाकों में मदरसे के जेरे एहतिमाम और जेरे निगरानी कई मदारिस वो मसाजिद और मुख्तलिफ मकातिब भी चल रहे हैं जिस की सरपरस्ती आप का यह इदारा करता है। दुसरे लफजों में यूं कहिये कि मध्य भारत में जगह जगह जो इल्मी शमा रौशन है वो बिल वास्ता या बिला वास्ता इसी का फैज है। जिसने कुफ्रिस्तान को इस्लामी चिरागों से रौशन व मुनव्वर कर रखा है। सैले नूर की तरह फैलती हुई इसकी मुकद्दस और तय्यब वो ताहिर किरणों का जब आप नज्जारा करेंगे तो खुद ब खुद आप के कुलूब में इस की अजमतों का चिराग जल उठेगा और दिलों के विरानों में मुसर्रतों की चांदनी बिखरने लगेगी।

ताजा खबर

मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन जो एक अर्बिक युनिवर्सिटी है आपके शहर रायपुर को व बेरुनी शहर को दिलो जान से इस्लामीक खिदमात अंजाम दे रहा है । आप हज़रात से गुज़ारिश है कि हमारे मदरसे को ज़्यादा से ज्यादा ताउन फरमाकर सवाबे दारैन हासिल करें मदरसा में तालीमी साल शुरू हो चूका है तालीमी मियर बुलंद करने के लिए पुराने मुद्रिसिंन के अलावा नये मुद्र्रिसिंन का भी इजा फा किया गया है राब्ता करने का तरिका :

बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाते का नाम : Mohammad Ali Farooqui
खाता संख्या : 30913259716
मोबाइल नंबर : 9425231208 / 7869228125