उप्लब्धियाँ

उप्लब्धियाँ

1924 ई.से अब तक 2000 हज़ार से ज़ाइद हाफिजों और क़ारियों की एक ऐसी फौज तय्यार की गई जिन्होंने इस्लाम के पैग़ाम को फैलाने और दुश्मनाने इस्लाम की साजिशों को ना काम बनाने में तारीख़ साज़ किरदार अदा किया। मिडिल और हाईस्कूल के ज़रिये पांच हज़ार से भी ज़्यादा तलबा ने तालीम हासिल करके इंजीनियरिंग और डाक्टरेट के साथ ही साथ दिगर कालेजों मे नाम पैदा किया।
 
मध्य भारत में इस इदारे ने अपने मुबल्लेग़ीन की टोलियां भेज भेज कर शुद्धी आन्दोलन की ह्श्र सामानियों और तकसीमे हिन्द की वहशत नाक तबाहियों लरजने वाले ख़ौफ ज़दा दिलों मे ईमानी अज़्म व हौसला देकर दुश्मनाने इस्लाम की नापाक साजिशों को नाकाम बनाया। इस कुफरिस्तान में बेशुमार मसाजिद, मदारिस वो मक़ातिब और स्कूलों का वजूद आने वाली नसलों की ईमानी जज़्बात और इस्लामी किरदार से वा बस्तगी में इस इदारे ने जो रोल अदा किया वो तारीख़ का सुनहरा बाब है। मध्य भारत के कई लाख मुसलमानों में आज जो इस्लामी सरफरोशी के जज़्बात और अक़ीदते औलिया की बहार नज़र आरही है जिस में इदारे के तबलीग़ी और तालिमी किरदार की कार करदगी झलक रही है। उसे आप अपने माथे की आखों से देख रहे हैं। यह इस्लामी तहजीब वो तमद्दुन की फसले बहार, यह इल्म वो इर्फान का महेकता गुलशन, यह दीनी अज़मत वो रिफअत की अज़ीमुश्शान बुलन्दियां, यह सब फैज़ान है हिन्दुस्तान के ताजदार और सरकारे बग़दाद गौसुलवरा(रदिअल्लाहू तआला अन्हुमा) के रूहानी फ्यूज़ वो बर्कात का।  हज़रत मोहसिने मिल्लत के एख्लास और आहे सुबह गाही का। जिसके फैज़ान के सहारे ईंट वो गारे और मिट्टी वो पत्थर की यह इमारत इल्म वो इर्फान का मीनार ए नूर बन कर अपनी किरने बिखेर रहा है।

ताजा खबर

मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन जो एक अर्बिक युनिवर्सिटी है आपके शहर रायपुर को व बेरुनी शहर को दिलो जान से इस्लामीक खिदमात अंजाम दे रहा है । आप हज़रात से गुज़ारिश है कि हमारे मदरसे को ज़्यादा से ज्यादा ताउन फरमाकर सवाबे दारैन हासिल करें मदरसा में तालीमी साल शुरू हो चूका है तालीमी मियर बुलंद करने के लिए पुराने मुद्रिसिंन के अलावा नये मुद्र्रिसिंन का भी इजा फा किया गया है राब्ता करने का तरिका :

बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाते का नाम : Mohammad Ali Farooqui
खाता संख्या : 30913259716
मोबाइल नंबर : 9425231208 / 7869228125